दीपिका जी दिल्ली से बताती है की गांव मे भी शौचालय होना चाहिए ,शौचालय बहुत ज़रूरी है .शौचालय नही होने से लोग शौच खुले मे करते है ,उनमे मखियाँ बैठती है फिर वही हमारे खाने मे बैठती है जिससे बीमारियाँ फैलती है इसलिए गांव मे भी शौचालय होना चहिये.और सरकार ने गांव मे शौचालय बनवाएँ है .सरकार ने लड़कियों और महिलाओं के लिए शौचालय संबंधित बहुत कुछ किया है .

Transcript Unavailable.

दिल्ली से कशिश जी मोबाइल वाणी के माध्यम से शौचालय के बारे अपनी विचार देते हुए कहती है की घर में शौचालय होना चाहिए। यह वातावरण को तो स्वच्छ रखता ही है। साथ ही परिवार वालो के लिए भी आसान चीज है की जिस चीज की उनको जरुरत है वह घर में ही उपलब्ध है और इसमें बुराई क्या है। अगर कोई नयी सोच सकारात्मक चीज लाती है तो उसको स्वीकार करने में कोई ज्यादा समय नहीं लेना चाहिए। क्योंकि कोई भी सोच सिर्फ अपने लिए नहीं अपितु सबके के लिए होती है। तो अगर वातावरण स्वच्छ होगा तो यह सबके हित में होगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.