Transcript Unavailable.

जिला बकसर,से कंचन मिश्रा जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही है की समाज में बदलाव लाने के लिए बेटियों को पढ़ाना चाहिए,नारियों का सम्मान करना चाहिए।क्योंकि नारी हर क्षेत्र में अपना कदम उठा रही है और पुरूषों के साथ कदम-से कदम मिलाकर चल रही है । इसलिए हर जगह बेटियों का सम्मान करना चाहिए।उन्हें पढ़ने के लिए पूरी स्वतन्त्रता देनी चाहिए।

मध्यप्रदेश,खण्डवा से डेविड जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की यह एक ऐसा कार्यक्रम है जो महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है।जो अन्य लोगो के जीवन में होता है वही इस धारावाहिक में प्रस्तुत किया जाता है।जब लोग इसे सुनते है तो उन्हें अपने जीवन में लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है।डॉक्टर स्नेहा और बुआजी को और इस धारावाहिक के सभी कलाकारों को ये धन्यवाद देते है।जिन्होंने इतना अच्छा धारावाहिक प्रस्तुत किया।

राजस्थान,से दिनेश जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की डॉक्टर स्नेहा की कहानी इन्हें बहुत अच्छी लगी। और इनका कहना है की स्नेहा ने ग्रामीण इलाकों के बारे जो बताया वो बहुत अच्छा लगा।इनका कहना है की ग्रामीण इलाकों के बारे में कुछ और बताया जाये।इनकी ये राय है की जो लोग ग्रामीण इलाको में रहने वाले लोग है उन्हें आगे बढ़ना होगा और आगे बढ़ के अपना नाम रौशन करना होगा हौसलों के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करे।

उत्तरप्रदेश,आजमगढ़ से प्रियंका तिवारी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से कह रही है की इस धारावाहिक को फिर से आगे बढ़ाया जाये यह बहुत अच्छा कार्यक्रम है।लेकिन जिस तरह से इसे सुनने के लिए श्रोता अपनी अपनी राय दे रहे है,इसपर इनका कहना है की वे अपनी निजी जिंदगी में भी नारियों का सम्मान करे।सब अपनी माँ और बहनों की इज्जत करे और हर तरह से उनकी रक्षा करे।हर भाई अपनी बहनो की रक्षा करे। इस धारावाहिक को आगे बढ़ाया जाये ताकि लोग इसे सुनकर अच्छी बाते सीखे।

राजस्थान,बांसवाड़ा,से महेश चन्द्र जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की ये इस प्रोग्राम को मोबाईल और रेडियो पर सुनते है इन्हें बहुत अच्छा लगा है।और इस धारावाहिक का समय आधा घण्टा बढ़ा दिया जाये।इनका कहना है की डॉक्टर स्नेहा ने किशोर-किशोरियों के लिए जो मुहीम छेड़ी है,इस मुहीम से लोगोको काफी लाभ मिलेगा।और इस लाभ से किशोर-किशोरियों में काफी परिवर्तन होगा।और ऐसे कई मुद्दे है जैसे की 16 दिसम्बर को जो घटना घाटी थी निर्भया कांड वाली उसकी भी जानकारी फिर से दी जाये ताकि लोगो को सबक मिले।इससे लोग भी जागरूक होंगे और ऐसी घटनाओं से महिलाओं को बचा सकेंगे।

दिल्ली, से कशिश जी मोबाईल वाणी के माध्यम से निवेदन कर रही है की इस धारावाहिक को बंद ना करे क्योंकि यह धारावाहिक ज्ञानवर्धक तो है ही साथ में लोगो के लिए ये एक प्रेरणा का श्रोत भी है।और इससे इन्हें बहुत अच्छी-अच्छी जानकारियां मिलती है, इन्हें हौसला मिलता है। इसलिए इन्हें बन्द ना करे और फिर से इसे चलाया जाये।

एक पुरुष श्रोता मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की इनको यह धारावाहिक बहुत अच्छा लगता है। स्नेहा जी ने जो परिवार के बारे,किशोर किशोरियों के बारे में, साथ ही नकली दवाओं के घोटाला की जानकारी दी।इससे हमारे समाज और देश में यह बदलाव आया की कौन सा अस्पताल में जाना है,कैसी दवा खरीदनी है,साथ ही यह भी पता चला की पढ़ा-लिखा होना जरुरी है जिससे ये पता चल सके की दवा असली है या नकली ताहि इससे हमे कोई नुकसान ना हो। डॉक्टर स्नेहा ने सभी को बहुत अच्छी-अच्छी जानकारिया दी।और साथ ही किशोर-किशोरियो के बारे भी जानकारी दी गयी की 18 वर्ष से कम और लड़को की 21 वर्ष से कम उम्र में शादी करना कानूनी अपराध है।लड़कियों की शादी 18 वर्ष के बाद करना अनिवार्य है और इस उम्र में लड़कियों का शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे से हो जाता है।और लड़के की उम्र 21 वर्ष होना बहुत जरुरी है ताकि वो अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभा सके।इसलिए छोटी उम्र में बाल विवाह करना कोई जरुरी नहीं है।

उत्तरप्रदेश,से एक महिला श्रोता मोबाईल वाणी के माध्यम से बात रही है की इनको यह धारावहिक बहुत अच्छा लगा और ये चाहती है की ये धारावाहिक फिर से सुनाया जाये। ये चाहती है की समाज से भेदभाव हटाया जाये ताकि इस नियम का सभी लोग पालन कर सके। दुबारा से इस धारावाहिक शुरू किया जाये ताकि जो लोग नहीं सुने है वो लोग भी सुन सके। इनका कहना है की इस धारावहिक को सभी लोग सुनते है इसलिए समाज में बदलाव जरूर होगा। इस धारावाहिक के जरिये सभी मुद्दों पर बात की गयी यह इनको बहुत अच्छा लगा।

Transcript Unavailable.