राजस्थान,बांसवाड़ा,से महेश चन्द्र जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की ये इस प्रोग्राम को मोबाईल और रेडियो पर सुनते है इन्हें बहुत अच्छा लगा है।और इस धारावाहिक का समय आधा घण्टा बढ़ा दिया जाये।इनका कहना है की डॉक्टर स्नेहा ने किशोर-किशोरियों के लिए जो मुहीम छेड़ी है,इस मुहीम से लोगोको काफी लाभ मिलेगा।और इस लाभ से किशोर-किशोरियों में काफी परिवर्तन होगा।और ऐसे कई मुद्दे है जैसे की 16 दिसम्बर को जो घटना घाटी थी निर्भया कांड वाली उसकी भी जानकारी फिर से दी जाये ताकि लोगो को सबक मिले।इससे लोग भी जागरूक होंगे और ऐसी घटनाओं से महिलाओं को बचा सकेंगे।