दीपिका जी दिल्ली से बताती है की गांव मे भी शौचालय होना चाहिए ,शौचालय बहुत ज़रूरी है .शौचालय नही होने से लोग शौच खुले मे करते है ,उनमे मखियाँ बैठती है फिर वही हमारे खाने मे बैठती है जिससे बीमारियाँ फैलती है इसलिए गांव मे भी शौचालय होना चहिये.और सरकार ने गांव मे शौचालय बनवाएँ है .सरकार ने लड़कियों और महिलाओं के लिए शौचालय संबंधित बहुत कुछ किया है .